UP Election 2017: 11 फरवरी को पहले चरण का मतदान, आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 11 फरवरी को होगा. पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 15 जिलों की 73 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा.पहले चरण के लिए चुनावी शोर आज शाम थम जाएगा.

Advertisement
UP Election 2017: 11 फरवरी को पहले चरण का मतदान, आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार

Admin

  • February 9, 2017 5:08 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 11 फरवरी को होगा. पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 15 जिलों की 73 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा.पहले चरण के लिए चुनावी शोर आज शाम थम जाएगा.
 
पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा और कासगंज जिलों में मतदान होगा.
 
पहले चरण में 73 सीटों के लिए कुल 2.57 करोड़ लोगों अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिनमें 1.17 करोड़ महिलाएं भी शामिल है. युवा वर्ग में 18 से 19 साल के बीच के मतदाताओं की संख्या भी 24 लाख से ऊपर है.  
 
विधानसभा चुनाव 2012 में इस क्षेत्र में सपा, बसपा ने सबसे ज्यादा 24-24 सीटें जीती थीं. वहीं बीजेपी को 11 सीटें मिली थीं. अजित सिंह की राष्ट्रीय लोकदल को 9 तथा कांग्रेस को पांच सीट मिली थीं. 
 
 
वहीं 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इस क्षेत्र की सभी लोकसभा सीटों को अपनी झोली में डाल लिया था. बता दें कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने सहयोगी अपना दल के साथ प्रदेश की 80 में से 73 सीटें जीती थीं. जबकि प्रदेश की 7 अन्य लोकसभा सीटों में से 5 समाजवादी पार्टी और 2 कांग्रेस को मिली थीं. बहुजन समाज पार्टी इस चुनाव में खाता भी नहीं खोल सकी थी.
 
यूपी विधानसभा चुनाव के अन्तिम चरण के लिए अधिसूचना आज
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अन्तिम चरण के लिये अधिसूचना आज जारी की जाएगी. इस चरण में प्रदेश के सात जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा. निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिये आज सुबह 11 बजे अधिसूचना जारी होने के तुरन्त बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.
 

 

Tags

Advertisement