Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जातीय आधार पर आरक्षण के विरोध में उतरीं मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव

जातीय आधार पर आरक्षण के विरोध में उतरीं मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव

समाजवादी पार्टी (SP) सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और लखनऊ कैंट से उम्मीदवार अपर्णा यादव ने ‘जाति आधारित आरक्षण’ प्रणाली की कथित आलोचना की है और आर्थिक आधार पर आरक्षण की पुरजोर वकालात. अपर्णा ने कहा कि वह अपने बच्चों को कभी आरक्षण नहीं लेने देंगी.

Advertisement
  • February 8, 2017 6:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (SP) सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और लखनऊ कैंट से उम्मीदवार अपर्णा यादव ने ‘जाति आधारित आरक्षण’ प्रणाली की कथित आलोचना की है और आर्थिक आधार पर आरक्षण की पुरजोर वकालात. अपर्णा ने कहा कि वह अपने बच्चों को कभी आरक्षण नहीं लेने देंगी. 
 
 
अपर्णा यादव ने कहा कि जो सवर्णों में गरीब लोग हैं, उन्हें भी आरक्षण मिलना चाहिए ताकि समाज में सभी का बराबर विकास हो सके. उन्होंने कहा कि उनका परिवार पिछड़े वर्ग को होने के बावजूद अच्छी आर्थिक स्थिति में है. लिहाजा उसके सदस्यों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए. ऐसे ही आरक्षित वर्ग में भी जो परिवार एक बार समृद्ध हो जाएं उनकों भी आरक्षण नहीं मिलना चाहिए. 
 
 
इस बयान से अब अपर्णा से लेकर समाजवादी पार्टी बैकफुट पर है. बीजेपी नेता उमा भारती ने अपर्णा यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यादव परिवार की बहू का आरक्षण संबंधी बयान अनुसूचित जातियों और पिछड़ों के प्रति समाजवादी पार्टी की मानसिकता को जाहिर करता है. सपा का जाति आधारित आरक्षण को खत्म किये जाने का यह बयान दुर्भाग्यपूर्ण है.

Tags

Advertisement