नई दिल्ली : कभी रानी, कभी सिमरन, तो कभी रिवॉल्वर रानी- ये हैं कंगना रनौत, जो अपने दमदार किरदार से फिल्म इंडस्ट्री और लोगों के दिलों में खास जगह रखती हैं. कंगना जम्मू पहुंची और उन्होंने बीएसएफ जवानों के साथ पूरा एक दिन बिताया.
कंगना का वहां पूरे जोश के साथ शानदार स्वागत हुआ. जवानों ने उनके स्वागत में डांस परफॉर्मेंस भी की और कुछ सवाल भी पूछे. कंगना बड़ी ही सहजता से जवानों के प्यार और सम्मान को स्वीकारा. साथ ही सारे सवालों के जवाब भी दिए. उन्होंने अपनी ये इच्छा भी बताई कि बॉर्डर पर लड़ने वाला कोई रोल मिले तो बहुत अच्छा लगेगा.
बता दें कि कंगना रनौत, शाहिद कूपर और सैफ अली खान की फिल्म ‘रंगून’ आने वाली है. ‘रंगून’ फिल्म 1940, विश्व युद्ध 2 की पृष्ठभूमि पर आधारित है और कंगना ने इसमें ‘जाबांज जूलिया’ नाम का किरदार निभाया है. कंगना उस जगह भी गईं जहां ‘रंगून’ के ट्रेलर और गानों का शो रखा गया था.
कंगना जम्मू में बीएसएफ जवानों के परिवारों से भी मिलीं और उनका धन्यवाद किया. उनका ये एक दिन काफी उत्साह भरा था. कंगना इस एक दिन में क्या-क्या किया ये जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज का खास शो ‘बॉर्डर पर ‘रंगून”. वीडियो में देखें पूरा शो.