आगरा: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नफरत को बढ़ाने वाले भाषणों का दौर भी शुरू हो जाता है. ताजा मामला यूपी के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर का है. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने आगरा दक्षिण में कांग्रेस प्रत्याशी नजीर अहमद के पक्ष में रैली के दौरान अमर्यादित बयान देते हुए हसने लगे.
वोटिंग के दौरान कांग्रेस का बटन दबाने की अपील करते हुए राजबब्बर ने कहा कि उंगली का इस्तेमाल गलत मत करना, जब-जब तुम लोग उंगली का इस्तेमाल करते हो… याद रख लो… मेले ठेले में बड़ी पिटाई होती है. अगर अपनी उंगली का गलत इस्तेमाल हो गया तो कोई गलत आदमी जीत जाएगा, कोई सौदेबाज भी जीत सकता है.
राज बब्बर का ये बयान सुनकर वहां बैठी महिलाएं भौचक्की हो गईं. इस बयान के बारे में जब राज बब्बर से बात करने की कोशिश की तो वह बचकर निकल गए. इस पर बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मला दीक्षित ने कहा कि इस बयान से पता चलता है कि कांग्रेस की मानसिकता महिला विरोधी है.