Advertisement

भारत का मुस्लमान राष्ट्रीयता से हिंदू है: मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा है कि भारत में रहने वाले मुस्लिम भी हिन्दू है. भागवत ने ये बात पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित हिंदू सम्मेलन के दौरान कही.

Advertisement
  • February 8, 2017 2:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
भोपाल: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा है कि भारत में रहने वाले मुस्लिम भी हिन्दू है. भागवत ने ये बात पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित हिंदू सम्मेलन के दौरान कही.
 
मोहन भागवत अपने आठ दिन के प्रवास के लिए मध्य परेश आए हुए है. इस दौरान एक कार्यक्रम में भागवत ने कहा कि हिंदुस्तान में जन्म लेने वाला हर व्यक्ति हिंदू है, उनमें कोई मूर्ति पूजा करता है तो कोई नहीं, यहां का मुसलमान भी राष्ट्रीयता से हिंदू है, वह तो इबादत से मुसलमान है.
 
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मुस्लिम मंच द्वारा भारत माता की आरती करने पर आश्चर्य नहीं होना चाहिए. भारत माता की आरती करने वाले इबादत से मुसलमान है पर राष्ट्रीयता से हिन्दू.
 
 
बुधवार को भागवत भोपाल से बैतूल पहुंचे, जहां उन्होंने जेल की बैरक नंबर एक गोलवरकर को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए. दरअसल 1949 में महात्मा गांधी की हत्या के बाद उस समय के सरसंघचालक माधवराव सदाशिवराव गोलवरकर को तीन महीने तक इसी जेल में रखा गया था. कांग्रेस ने भागवत के जेल में जाने के कार्यक्रम को जेल मैनुअल के खिलाफ बताया है

Tags

Advertisement