Advertisement

जब CM अखिलेश ने मंच पर अपने ही उम्मीदवार से छीन लिया माइक

पिछले दिनों मेरठ में मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तूफानी दौरा किया था इस दौरान मेरठ के नौचन्दी मैदान में उस वक्त अखिलेश के तेवर उस वक्त सख्त नजर आये.

Advertisement
  • February 8, 2017 2:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मेरठ: पिछले दिनों मेरठ में मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तूफानी दौरा किया था इस दौरान मेरठ के नौचन्दी मैदान में उस वक्त अखिलेश के तेवर उस वक्त सख्त नजर आये जब उनके मेरठ शहर सीट से सपा प्रत्याशी रफीक अंसारी बार-बार माइक पर बोलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन बाद में अखिलेश ने ही उनसे माइक छीन लिया.
 
 
ये वीडियो भी अब धीरे धीरे क्षेत्र में वायरल हो रहा है. दरअसल मंच पर अखिलेश यादव और उनके बगल में मेरठ शहर सीट से पार्टी के उम्मीदवार रफीक अंसारी थे. अखिलेश अपने ही कैंडिडेट से बार-बार माइक मांग रहे थे. लेकिन पार्टी के स्थानीय नेता अपने सुप्रीमो को देखकर शायद इतना उत्साहित है कि माइक छोड़ने को ही तैयार नहीं था. 
 
 
अखिलेश बार-बार इशारे कर रहे थे और बोल भी रहे हैं कि माइक तो पकड़ाओ लेकिन इस नेता ने अनसुना कर दिया और बोलता ही रहा. कैंडिडेट अखिलेश के नारे लगा रहा था और अखिलेश बेचैन थे. अखिलेश मंच से ही मुस्कुराने लगे. आखिरकार अखिलेश के सब्र का बांध टूट ही गया और उन्होंने कैंडिडेट से माइक छीन लिया.

Tags

Advertisement