Advertisement

अर्थी पर बैठकर नामांकन दाखिल करने आया MBA पास राजन यादव

यूपी के गोरखपुर से चुनाव से जुड़ी बेहद दिलचस्प खबर सामने आई हैं. यहां एक उम्मीदवार अर्थी पर बैठकर अपना नामांकन करने पहुंचा. नामांकन के लिए इस उम्मीदवार ने पहले अपनी अर्थी सजाई. उसके बाद इसके समर्थक अर्थी उठाकर इसे नामांकन कराने पहुंचे.

Advertisement
  • February 8, 2017 1:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर से चुनाव से जुड़ी बेहद दिलचस्प खबर सामने आई हैं. यहां एक उम्मीदवार अर्थी पर बैठकर अपना नामांकन करने पहुंचा. नामांकन के लिए इस उम्मीदवार ने पहले अपनी अर्थी सजाई. उसके बाद इसके समर्थक अर्थी उठाकर इसे नामांकन कराने पहुंचे. इसने अपना चुनाव कार्यालय भी शमसान घाट में बनाया है.
 
 
इस उम्मीदवार का नाम राजन यादव उर्फ अर्थी वाले बाबा है. राजन यादव एमबीए पास है और वह अभिनेता राजपाल यादव की सर्व संभाव पार्टी से चुनावी मैदान में हैं. इसने चौरी-चौरा सीट से अपना नामांकन किया है. अर्थी के साथ जा रहे लोग बोल रहे थे राम नाम सत्य है, वोट चोर नेताओं को नहीं, भ्रष्ट नेताओं को नहीं, सत्य है, राम नाम सत्य है. इनको देखने वालों का भी तांता लग गया.
 
 
राजन यादव 7 बार चुनाव लड़ चुके है और उसकी हर बार में जमानत जब्‍त हुई है. राजन यादव ने कहा कि हमारे देश की जो राजनीतिक व्‍यवस्‍था है उसकी पूरी तरह अर्थी निकल चुकी है. हमारे ही भ्रष्‍ट नेताओं ने ससंद में पहुंचकर पूरे सदन को श्‍मशान घाट बना दिया है. जहां से किसी गरीब का भला नहीं हो सकता. न किसी किसान का, न गरीब और न ही किसी दलित का.

Tags

Advertisement