Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोटबंदी के मुद्दे पर RBI के गवर्नर को विवादों में लाना शोभा नहीं देता: PM मोदी

नोटबंदी के मुद्दे पर RBI के गवर्नर को विवादों में लाना शोभा नहीं देता: PM मोदी

राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के भाषण का धन्यवाद प्रस्ताव पेश कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ लड़ाई राजनीतिक लड़ाई नहीं है. गरीब का हित छीन लिया जाता है और मध्यम वर्ग का शोषण होता है.

Advertisement
  • February 8, 2017 12:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के भाषण का धन्यवाद प्रस्ताव पेश कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ लड़ाई राजनीतिक लड़ाई नहीं है. गरीब का हित छीन लिया जाता है और मध्यम वर्ग का शोषण होता है. हम कब तक इन समस्याओं को लेकर गुजारा करेंगे. देश में बुराई से इनकार नहीं कर सकते.
 
 
हम कब तक समस्याओं के साथ चलते रहेंगे. कुछ लोग उछल-उछल कर बोल रहे हैं कि आतंकियों के पास 2000 के नोट मिले, बैंक लूटने के बाद जो आतंकी मारे गए उनके पास नए नोट मिले. इसपर नोटबंदी को दोष देना ठीक नहीं है. ज्यादातर बैंकों में जाली नोट नहीं पहुंचे हैं. दुश्मन देश में जाली नोट का कारोबार करने वाले को आत्महत्या करनी पड़ी है. पिछले कुछ दिनों में सबसे ज्यादा माओवादियों ने समर्पण किया है. 
 
नोटबंदी पर राज्यसभा में PM मोदी ने कहा कि वांचू कमिटी ने जब नोटबंदी के लिए रिपोर्ट दी थी तब इतनी समस्याएं नहीं थीं. श्रीमती इंद्रा जी के समय में कमिटी ने नोटबंदी के बारे में बताया था. जब इतनी ज्यादा करंसी बैंकों के पास आई तो कर्ज देने की ताकत बढ़ी और ब्याज दर कम हुई.
 
 
पीएम मोदी ने कहा कि असम में चाय बागानों में काम करने वालों के लिए सरकार ने खाते खुलवाए. इस कारण उन्हें पूरा वेतन मिलने लगा. दुनिया में कहीं इतना बड़ा और व्यापक निर्णय नहीं हुआ इसलिए दुनिया के अर्थशास्त्रियों के पास भी कोई मापदंड नहीं है.
 
 
पीएम मोदी ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ कि जनता का मिजाज एक तरफ और नेताओं का मिजाज एक तरफ है. इसबार सरकार और जनता साथ-साथ थी. डॉ. मनमोहन जी के नोटबंदी पर दिए गए भाषण पर मुझे लगा कि शायद… करीब 30-35 साल से भारत के आर्थिक निर्णयों के साथ उनका सीधा संबंध रहा है. बाथरूम में रेनकोट पहनकर नहाना केवल डॉ. साहब (मनमोहन सिंह) ही जानते हैं. ये उनमें अजब ही कला है. इतने घोटालों के बीच मनमोहन सिंह पर एक दाग नहीं लगा. 
 
राज्यसभा में पीएम मोदी के भाषण के अंश
 
1. कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने करनाल सिंह को दो साल के लिए ईडी का निदेशक नियुक्त किया.
2. भीम ऐप से कोई कमिशन नहीं लेता. दुनिया कैशलेस की ओर जा रही है, भारत को इसमें पीछे नहीं रहना चाहिए.
3. जिस देश को लोग अनपढ़ कहते हैं, वहां लोग बटन दबाकर वोटिंग करते हैं. दुनिया के कई देश पेपर पर वोट करते हैं.
4. स्वाभाविक है कि देश में कैशलेस का मतलब है कि धीरे-धीरे समाज को इस ओर ले जाना.
5. 26 अगस्त 1992 में ज्योतिर्मय बसु जी ने कहा था कि श्रीमती इंदिरा गांधी की सरकार काले धन की वजह से है.
6. मेरी और सीताराम येचुरी जी की विचारधारा अलग है, लेकिन इस विषय पर मैं सोचता था कि वह हमारे साथ होंगे.
7. कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने करनाल सिंह को दो साल के लिए ईडी का निदेशक नियुक्त किया.
8. रिजर्व बैंक की मर्यादा है और गवर्नर को विवादों में लाना शोभा नहीं देता
9. हमने RBI ऐक्ट संसोधन करके मॉनिटरी पॉलिसी की स्वतंत्रता दी गई
10. RBI के पूर्व गवर्नर डॉ. सुब्बाराव ने अपनी किताब में लिखा कि चिदंबर ने उनकी मर्जी के खिलाफ और बिना परामर्श के लिक्विडिटी मैनेजर की नियुक्ति की
11. हम JAM के द्वारा लोगों को सशक्त कर रहे हैं.
12. गरीब महिलाओं को हम लगभग 1 करोड़ 65 लाख से ज्यादा गैस के कनेक्शन दिए गए और 5 करोड़ लोगों तक पहुंचाने का प्रयास.
13. स्वच्छता मिशन में साथ देने के लिए मैं मीडिया का अभिनंदन करता हूं.
14. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 1 करोड़ अकाउंट खुले हैं. मिशन इंद्रधनुष के तहत 55 लाख बच्चों को खोजकर टीका दिया गया.

 

Tags

Advertisement