Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • LIVE: शशिकला का पन्नीरसेल्वम पर हमला, बोलीं- ड्रामा टीवी के लिए होता है, पार्टी के लिए नहीं

LIVE: शशिकला का पन्नीरसेल्वम पर हमला, बोलीं- ड्रामा टीवी के लिए होता है, पार्टी के लिए नहीं

तमिलनाडु की सियासत में मची घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. पूर्व मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम की बगावत के बाद अब शशिकला नटराजन ने पर हमला किया है.

Advertisement
  • February 8, 2017 8:27 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चेन्नई. तमिलनाडु की सियासत में मची घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. पूर्व मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम की बगावत के बाद अब शशिकला नटराजन ने  पर हमला किया है. 
 
AIADMK  विधायकों के बाद शशिकला ने पन्नीरसेल्वम पर निशाना साधते हुए कहा है कि वो पार्टी को तोड़ने के लिए पार्टी में आए. उन्होंने आगे कहा कि अम्मा मे पन्नीरसेल्वम की कई गलतियों को माप किया था और मैंने भी. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हमें धोखा दिया. उन्होंने कहा कि धोखा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
 
शशिकला ने आगे यह भी कहा कि अम्मा के निधन के बाद समर्थकों ने मुझे जिम्मेदारी निभाने को कहा लेकिन मैं बहुत दुखी थी इसलिए ऐसा नहीं कर पाई. लेकिन मुझे पन्नीरसेल्वम की हर चाल समझ में आ रही थी जो विपक्ष के साथ मिलकर चली जा रही थी. उन्होंने आगे यह भी कहा कि महासचिव के नाते मेरी जिम्मेदारी थी कि मैं पन्नीरसेल्वम के गलत फैसलों पर रोक लगाऊं.
 
 
उन्होंने पन्नीरसेल्वम पर निशाना साधते हुए यहां तक कहा कि ड्रामा टीवी के लिए होता है, पार्टी के लिए नहीं. बता दें कि एआईएडीएमके के 135 में 129 विधायक शशिकला के साथ बैठक में मौजूद थे. एक सीट जयललिता के निधन के कारण खाली है और एक विधायक अस्पताल में है.
 
शशिकला ने आगे यह भी कहा कि एआईएडीएमके पार्टी मजबूत है और कोई भी शक्ति पार्टी की एकता को नहीं तोड़ सकती है. उन्होंने आगे यह भी कहा कि वो अम्मा के  रास्ते पर पार्टी को आगे बढ़ाती रहेंगी. 
 
 

Tags

Advertisement