Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • शशिकला के खिलाफ पन्नीरसेल्वम ने खोला मोर्चा, बोले- वापस लेंगे इस्तीफा, साबित करेंगे बहुमत

शशिकला के खिलाफ पन्नीरसेल्वम ने खोला मोर्चा, बोले- वापस लेंगे इस्तीफा, साबित करेंगे बहुमत

तमिलनाडु की सियासत में मची घमासान के बीच पूर्व मुख्यमंत्री ने बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान शशिकला के खिलाफ जमकर निशाना साधा. चेन्नई स्थित अपने निवास स्थान पर उन्होंने कहा कि वो विधानसभा में अपना बहुमत भी साबित करेंगे और वह राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा वापस लेंगे.

Advertisement
  • February 8, 2017 7:07 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चेन्नई: तमिलनाडु की सियासत में मची घमासान के बीच पूर्व मुख्यमंत्री ने बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान शशिकला के खिलाफ जमकर निशाना साधा. चेन्नई स्थित अपने निवास स्थान पर उन्होंने कहा कि वो विधानसभा में अपना बहुमत भी साबित करेंगे और वह राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा वापस लेंगे.
 
पन्नीरसेल्वम ने आगे कहा कि केंद्र सरकार तमिल लोगों के साथ है. जो भी तमिल लोगों को समर्थन देगा, हम उसे स्वीकार करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी कैडर मुझसे इस्तीफा वापस लेने को कहेगा तो मैं ऐसा ही करूंगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जयललिता की मौत की जांच भी कराएंगे. 
 
 
पन्नीरसेल्वम ने कहा कि ऐसी एक भी घटना नहीं हुई जब मैंने पार्टी को धोखा दिया हो. फिर चाहे वह सत्ता में रहा हूं या विपक्ष में.
 
शशिकला को चुनाव आयोग से भी बड़ा झटका लगा है. आयोग का कहना है कि शशिकला को AIADMK का अंतरिम महासचिव बनाए जाने में नियमों का पालन नहीं किया गया. आयोग ने पार्टी को नोटिस जारी करते हुए शशिकला को महासचिव बनाने के जुड़े दस्तावेज पेश करने को कहा है.
 

गौरतलब है कि कि शशिकला के शपथ ग्रहण पर असमंजस के बीच मंगलवार देर रात पन्नीरसेल्वम ने शशिकला के खिलाफ बगावत कर दी. उन्होंने उन पर आरोप लगाते हुए कहा कि रविवार को उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया था. दूसरी तरफ शशिकला पर लगाए गए आरोपों के बाद उनके आवास में आपातकालीन बैठक बुलाई हुई. बैठक के बाद देर रात शशिकला ने पन्नीरसेल्वम को अन्नाद्रमुक के कोषाध्यक्ष पद से हटा दिया. सूत्रों के मुताबिक उनकी जगह पर डिंडीगुल श्रीनिवासन को कोषाध्यक्ष बनाया जाएगा.
 
 
शशिकला ने भी दिया आरोपों का जवाब
 
शशिकला ने देर रात अपने समर्थकों के बीच में आकर कहा कि ऐसा लग रहा है कि पन्नीरसेल्वम किसी के इशारे पर काम कर रहे हैं. पार्टी में किसी तरह की कोई समस्या नहीं है. मैंने किसी काम के लिए पन्नीरसेल्वम पर दबाव नहीं डाला है. उनके लगाए गए आरोप गलत है. पार्टी के सभी विधायक एक है और हम सभी परिवार की तरह हैं. शशिकला ने कहा कि जो भी पन्नीरसेल्वम के पीछे डीएमके है. इसके साथ ही शशिकला ने पन्नीरसेल्वम को पार्टी के सभी पदों से हटाने की भी बात कही.
 
मंगलवार रात को मुपन्नीरसेल्वम ने जयललिता की ‘समाधि’ पर गए और करीब 40 मिनट तक मौन बैठे रहे. बाद में उन्होंने यह कहकर सभी को हैरान कर दिया कि उन्हें इस्तीफे के लिए मजबूर होना पड़ा ताकि शशिकला के इस पद पर काबिज होने का रास्ता साफ हो सके.

Tags

Advertisement