Advertisement

RBI की मौद्रिक समीक्षा आज, रेपो रेट में कटौती के आसार

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आज चालू वित्त वर्ष की आखिरी मौद्रिक नीति की समीक्षा पेश करने जा रहा है. नवंबर में नोटबंदी के बाद आरबीआई दूसरी बार ब्याज दरों की समीक्षा कर रहा है. माना जा रहा है कि आरबीआई नीतिगत दरों की समीक्षा बैठक में ब्याज दरों में कटौती कर सकता है.

Advertisement
  • February 8, 2017 6:43 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आज चालू वित्त वर्ष की आखिरी मौद्रिक नीति की समीक्षा पेश करने जा रहा है. नवंबर में नोटबंदी के बाद आरबीआई दूसरी बार ब्याज दरों की समीक्षा कर रहा है. माना जा रहा है कि आरबीआई नीतिगत दरों की समीक्षा बैठक में ब्याज दरों में कटौती कर सकता है. रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल की अगुवाई वाली मौद्रिक नीति समिति की बैठक शुरू हो चुकी है. 
 
 
वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि पटेल की अगुवाई वाली छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति की की बैठक मुंबई में शुरू हो चुकी है. फरवरी की नीतिगत दर की घोषणा बुधवार को होगी. इस दौरान वर्ष 2016-17 के लिए छठी और आखिरी मौद्रिक नीति समीक्षा होगी. बता दें कि नीतिगत ब्याज दर के आधार पर ही ऋण पर ब्याज दर तय होती है. आपको बता दें कि नीतिगत ब्याज दर वो दर है जिसपर रिजर्व बैंक, आम बैंकों को बहुत ही थोड़े समय के लिए कर्ज देता है.
 
 
अर्थशास्त्रियों के बीच किए गए पोल के मुताबिक, सरकार ने बजट में राजकोषीय घाटे को लेकर जो विवेकपूर्ण कदम उठाया है, उससे आज दरों में कटौती की उम्मीद बनती है. वहीं, अटकलें और गुणाभाग का एक पहलू यह भी है कि आरबीआई रेट कट को अप्रैल तक के लिए टाल सकता है.

Tags

Advertisement