Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात : विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटी AAP, ‘ब्लू प्रिंट’ तैयार

गुजरात : विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटी AAP, ‘ब्लू प्रिंट’ तैयार

पंजाब और गोवा चुनाव में अपना दम आजमाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी ने अब गुजरात चुनावों के लिए रणनीति शुरू कर दी है. इतना ही नहीं खबर यह भी है कि गुजरात में आम आदमी की कमान गोपाल राय और कुमार विश्वास के हाथों में रहेगी.

Advertisement
  • February 8, 2017 5:59 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. पंजाब और गोवा चुनाव में अपना दम आजमाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी ने अब गुजरात चुनावों के लिए रणनीति शुरू कर दी है.  इतना ही नहीं खबर यह भी है कि गुजरात में आम आदमी की कमान गोपाल राय और कुमार विश्वास के हाथों में रहेगी.
 
 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने  उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, गोपाल राय, दिलीप पांडे और कुमार विश्वास समेत कई वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर एक बैठक की, इस बैठक में  पार्टी ने गुजरात चुनाव का ब्लू प्रिंट तैयार किया है. खबर है कि इस पर काम भी जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा. 
 
 
पार्टी सूत्रों का दावा है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत से सत्ता में आएगी., साथ ही गोवा चुनाव में भी पार्टी नंबर वन पर ही रहेगी. यही वजह है कि पार्टी ने अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके गृहराज्य में ही चुनौती देने के लिए अभी से ही गुजरात के लिए चुनावी गुणा-भाग शुरू कर दिया है. बता दें कि इस साल के अंत में गुजरात चुनाव होने वाले हैं. 

Tags

Advertisement