नई दिल्ली: नॉर्थ कोरिया का सनकी तानाशाह किम जोंग हाइड्रोजन और एटम बम बना लेने का दावा करता है. दावा ही नहीं करता अमेरिका जैसे ताकतवर मुल्क को हमले की खुली धमकी भी देता है. लेकिन इसबार मामला अलग है. अब अमेरिका की सत्ता डोनाल्ड ट्रंप के हाथों में है.
ट्रंप ने सत्ता संभालते ही किम जोंग के सर्वनाश का पक्का इंतजाम कर दिया है. और इसके लिए ट्रंप ने समंदर में शेषनाग को उतार दिया है.जो किम की एक गलती पर पूरे मुल्क को तबाह कर सकता है..तो आईये देखते हैं. यही है समंदर में उतरा ट्रंप का वो शेषनाग जिसे किम जोंग के सर्वनाश का जिम्मा दिया गया है.
किम जोंग की एक गलती उसके खात्मे की वजह बन जायेगी..क्योंकि अमेरिका का ये जंगी जहाज बेहद ताकतवर है. इसके मुकाबले नॉर्थ कोरिया तो क्या दुनिया के किसी देश के पास डेस्ट्रॉयर नहीं है.और इसकी ताकत का अंदाजा आप इसकी झलक देखकर ही लगा सकते हैं.
किम जोंग के खिलाफ जुमवाल्ट नाम के इस डेस्ट्रॉयर को नॉर्थ कोरिया की समुद्री सीमा के करीब तैनात किया गया है. ताकि सनकी तानाशाह के किसी भी मंसूबे को वक्त रहते नाकाम किया जा सके. जुमवाल्ट दुनिया का सबसे आधुनिक और ताकतवर डेस्ट्रॉयर है. और अमेरिकी नेवी में इसे हाल ही में शामिल किया गया है. तानाशाह के खिलाफ इसकी तैनाती को डोनाल्ड ट्रंप हरी झंडी दिखा चुके हैं.
यानी किम जोंग के सिर पर ऐसा यमराज खड़ा है. जो किसी भी वक्त तानाशाह का खेल खत्म कर सकता है.समंदर में जुमवाल्ट की तैनाती किम जोंग की नई धमकी के मद्देनज़र की गई है. दरअसल तानाशाह ने साल 2017 में न्यूक्लियर हथियार ले जाने में सक्षम ICBM यानी इंटर कोंटिनेटल बैलेस्टिक मिसाइल लांच करने की धमकी दी थी.ट्रंप जानते हैं कि किम जोंग सनकी है. वो किसी भी वक्त ऐसा कर सकता है. लिहाजा पहले ही समंदर में जुमवाल्ट को तैनात कर दिया गया.