चेन्नई: तमिलानडु की राजनीति में नया ट्विस्ट आ गया है. रविवार को चुपचाप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले ओ पनीरसेल्वम खुलकर शशिकला के खिलाफ सामने आ गए हैं. यहां तक कि उन्होंने ये भी कह दिया है कि सीएम पद छोड़ने के लिए उन्हें धमकी दी गई थी जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दिया.
जयललिता की समाधि पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम पनीरसेल्वम ने मीडिया के सामने बयान देते हुए कहा कि ‘अम्मा चाहती थीं कि मैं ही मुख्यमंत्री बनूं.’
करीब 40 मिनट तक जयललिता की समाधि के पास आंख बंद करके बैठने के बाद पनीरसेल्वम ने कहा कि वो देश की जनता को कुछ सच्चाई बताना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मैने अपनी ड्यूटी को पूरी इमानदारी से निभाया है जो रास्ता अम्मा ने उन्हें दिखाया था. आगे उन्होंने कहा कि ‘अम्मा जब अस्पताल में थीं उस वक्त उन्होंने मुझे कहा था मैं तमिलनाडु का मुख्यमंत्री बनूं.’
आगे उन्होंने कहा ‘ मैं कभी मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता था मगर उन्होंने मुझे सीएम बना दिया. लेकिन बाद में मेरी बेजज्ती क्यों की गई? राजस्व मंत्री आर बी उदयकुमार ने कहा कि शशिकला को सीएम बनना चाहिए जबकि मैं सीएम था.’
उन्होंने आरोप लगाया कि शशिकला के घर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मीटिंग में मांग उठी कि शशिकला को सीएम बनना चाहिए. उन्होंने कहा ‘ मैने मीटिंग में कहा भी कि ये फैसला कितना सही है तब उन्हें कहा गया कि जब उन्हें मजबूर किया जाएगा तब वो सीएम का पद छोड़ेंगे? मुझे कहा गया कि शशिकला सीएम बनेंगी लिहाजा उन्हें सीएम पद छोड़ना पड़ेगा.
उन्होंने ये भी कहा कि अगर पार्टी के कार्यकर्ता मांग करेंगे तो वो अपना इस्तीफा वापस भी ले सकते हैं.