Advertisement

जयललिता की भतीजी ने कहा- CM पद के लिए अयोग्य हैं शशिकला

तमिलाडु में जारी सियासी हलचल थमने का नाम नहीं ले रही है. शशिकला के सीएम बनने को लेकर सस्पेंस बरकरार है. ऐसे में जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार भी मैदान में आ गई हैं.

Advertisement
  • February 7, 2017 1:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चेन्नई: तमिलाडु में जारी सियासी हलचल थमने का नाम नहीं ले रही है. शशिकला के सीएम बनने को लेकर सस्पेंस बरकरार है. ऐसे में जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार भी मैदान में आ गई हैं. उन्होंने शशिकला की पार्टी में जनरल सैकेट्री के पद पर नियुक्ति का भी विरोध किया था और अब उन्होंने शशिकला को सीएम पद के लिए अयोग्य करार कह दिया है.
 
दीपा जयकुमार ने कहा कि 33 साल तक किसी के साथ रहने का मतलब ये नहीं कि वो सीएम बन सकती हैं. उन्होंने ये भी कहा कि शशिकला को जनता ने नहीं चुना है और पार्टी में कई लोग उनसे डरते हैं लिहाजा मुंह बंद किए हुए हैं. उन्होंने ये भी कहा कि राजनीतिक अस्थिरता की वजह से राज्य में भी अस्थिरता का भाव है. 
 
गौरतलब है कि शशिकला के सीएम बनने को लेकर सस्पेंस बरकरार है. तमिलनाडु के राज्यपाल विद्यासागर राव आज लौट रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट में शशिकला के खिलाफ चल रहे आय से अधिक संपत्ति मामले में एक हफ्ते के भीतर फैसला आने की संभावना है. 

Tags

Advertisement