वॉशिंगटन : पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ आतंकियों की मदद करता है. ये एक बार फिर से साफ हो गया है. ये तथ्य 10 प्रमुख अमेरिकी थिंकटैंकों के प्रतिष्ठित दक्षिण एशियाई विशेषज्ञों के एक समूह की रिपोर्ट से सामने आए हैं. रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी सेना भारत पर हमला कर उसे लगातार नुकसान पहंचाने वाले आतंकवादी संगठनों की मदद कर रही है.
‘ए न्यू यूएस अप्रोच टू पाकिस्तान: एनफोर्सिंग एड कंडिशंस विदआउट कटिंग टाइज’ शीर्षक वाली इस रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान की सेना ने भारत और पाकिस्तान सरकारों के शांति प्रयासों को अक्सर बाधित किया है. विशेष रूप से वर्ष 1999 में करगिल युद्ध के दौरान ऐसा हुआ. यह रिपोर्ट 10 फरवरी को जारी होगी.
रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के सैन्य नेता भारत को असंतुलित करने और कश्मीर विवाद पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को मध्यस्थ बनाने की कोशिश के तहत लगातार आतंकवादी संगठनों का सहयोग कर रहे हैं. साथ ही पाकिस्तान का अपनी सुरक्षा और विदेश नीति के रुप में आतंकवादी समूहों का इस्तेमाल करना भारत के प्रति उसकी सनक का हिस्सा है.
हेरिटेज फाउंडेशन से लिसा कर्टिस और अमेरिका में पूर्व पाकिस्तानी राजदूत हुसैन हक्कानी द्वारा तैयार की गई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसा लग रहा कि पाकिस्तान अपने न्यूक्लियर आर्सेनल में विस्तार करना चाहता है. विशेषकर परमाणु हथियारों और विस्तारित रेंज मिसाइल प्रणालियों के विकास के लिए पाकिस्तान प्रयासरत है जो विशेष रूप से भारत के लिए चिंता का विषय है.