नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीए समेत पूरे उत्तर भारत में कल देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक रिपोर्ट मांगी है. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल यानि (NDRF) की टीम को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है.
दरअसल, इस बात की जानकारी देते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि गृह मंत्रालय भूकंप प्रभावित उत्तराखंड और उत्तर भारत के अन्य राज्यों में हालात का करीबी निगरानी कर रहा है,जहां भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
इसके अलावा अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने भी लिखा है कि ‘राहत एवं बचाव अभियान के लिए एनडीआरएफ की टीमें गाजियाबाद से उत्तराखंड भेजी गई हैं. ताकि जरूरत पड़ने पर पीड़ितों की मदद कि जा सके.
बता दें किभूकंप के तेज झटके दिल्ली एनसीआर में काफी देर तक महसूस किए गए. दिल्ली के साथ-साथ उत्तराखंड में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. ये झटके कल रात 10:35 बजे महसूस किए गए.
रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग में भूकंप का केंद्र था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 आंकी गई. दिल्ली के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और जम्मू में भी झटके महसूस किए गए. साथ ही उत्तराखंड और चंडीगढ़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. फिलहाल जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.