कानपुर. कानपुर के पुखरायां सहित देश कई हिस्सों में रेल हादसों की साजिश रचने वाले आईएसआई के एजेंट को गिरफ्तार किया गया है. भारतीय खुफिया एजेंसी ने इसे नेपाला की राजधानी काठमांडू से गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक इस आरोपी का नाम शमसूल होदा बताया गया है. शमसूल ने पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर दुबई में बैठकर भारत की ट्रेनों को निशाना बनाने की साजिश रची थी.
खबर यह भी है कि आरोपी शमसूल को नेपाल और भारतीय जांच एजेंसियों के दबाव के बाद दुबई से काठमांडू डीपोर्ट किया गया था, जहां भारतीय खुफिया एजेंसी आईबी, रॉ और एनआईए की टीमें पहले से ही मौजूद थीं.
शमसूल को दो दिन तक पूछताछ के बाद कलैया ले जाया गया है, जहां उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. शमसूल फिलहाल नेपाल पुलिस की हिरासत में है. बता दे कि भारतीय एजेंसी को मिले कानपुर रेल हादसे में साजिश के अहम सबूत मिले थे. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.