नई दिल्ली : बॉलिवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ जल्द ही आने वाली है. फिल्म 10 फरवरी को रिलीज होगी. इस फिल्म को लेकर पहले ही विवाद हो गया है. इसके कुछ दृश्यों को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में केस किया गया है.
अक्षय कुमार ने इंडिया न्यूज के खास शो में अपनी फिल्म को लेकर काफी बातचीत की. उन्होंने बताया कि फिल्म में किस बात पर विवाद है. अक्सर फिल्म में इस तरह के विवाद क्यों हो जाते हैं?
वकील का किरदार पहली बार
साथ ही अक्षय कुमार ने ‘जॉल एलएलबी 2’ में अपने किरदार से जुड़ी खास बातें भी बताईं. अक्षय ने बताया कि उन्होंने कभी भी वकील का किरदार नहीं किया था इसलिए उन्हें इसमें काफी मजा आया.
एक्शन फिल्मों से करियर की शुरुआत करने वाले अक्षय कुमार ने हाल के कुछ सालों में अलग तरह के किरदार निभाए हैं. एक एक्टर के तौर पर उनकी छवि भी बदली है. अक्षय ने इस बदलाव की वजहें बताईं और ये भी बताया कि वह असल जिंदगी में एक्शन पंसद करते हैं या नहीं. पूरा इंटरव्यू देखनें के लिए वीडियो देखें.