Advertisement

मैगी के बाद टॉप रेमन नूडल्स की भी मुश्किलें बढ़ी

नई दिल्ली. भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के आदेश को मानते हुए इंडो निसिन ने सोमवार को अपनी इंस्टेंट नूडल्स ब्रांड ‘टॉप रेमन’ को भारतीय बाजार से वापस लेने की घोषणा की है. इंडो निसिन प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम शर्मा के अनुसार, ‘रेगुलेटर की ओर से टॉप रेमन प्रोडक्ट की मंजूरी […]

Advertisement
  • June 30, 2015 5:48 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के आदेश को मानते हुए इंडो निसिन ने सोमवार को अपनी इंस्टेंट नूडल्स ब्रांड ‘टॉप रेमन’ को भारतीय बाजार से वापस लेने की घोषणा की है.

इंडो निसिन प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम शर्मा के अनुसार, ‘रेगुलेटर की ओर से टॉप रेमन प्रोडक्ट की मंजूरी अभी पेंडिंग है. इसलिए प्राधिकरण ने आग्रह किया है कि जब तक प्रोडक्ट को मंजूरी ना दे दी जाए, तब तक के लिए प्रोडक्ट को बाजार से वापस ले लिया जाए.’ 

शर्मा ने बताया,’कुछ हफ्ते पहले ही हमने रेमन के नूडल्स का एफएसएसएआई से मान्यता प्राप्त दो स्वतंत्र प्रयोगशालाओं में परीक्षण किया है और इसके नतीजों को एफएसएसएआई से साझा किया. टॉप रेमन के नमूनों की देशभर में विभिन्न राज्यों में एफडीए द्वारा जांच की गई है. सिर्फ दो मामलों में टेस्टमेकर में सीसे की मात्रा कुछ अधिक पाई गई है.’ बता दें कि इसी महीने आठ जून को मैगी में सीसे की मात्रा तय सीमा से अधिक पाए गए थे जिसके बाद एफएसएसएआई ने संबंधित उत्पाद पर नकेल कसा था.

 

Tags

Advertisement