लाल किले से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, मौके पर पहुंचा बम निरोधक दस्ता

दिल्ली के लाल किले से पुरातत्व विभाग को सफाई के दौरान भारी मात्रा में बंदूक के कारतूस और विस्फोटक सामग्री मिली है. मामले की सूचना मिलते ही भारतीय सेना, एनएसजी, दमकल विभाग और बम निरोधक दस्ता लाल किला पहुंच चुका है.

Advertisement
लाल किले से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, मौके पर पहुंचा बम निरोधक दस्ता

Admin

  • February 6, 2017 9:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली के लाल किले से पुरातत्व विभाग को सफाई के दौरान भारी मात्रा में बंदूक के कारतूस और विस्फोटक सामग्री मिली है. मामले की सूचना मिलते ही भारतीय सेना, एनएसजी, दमकल विभाग और बम निरोधक दस्ता लाल किला पहुंच चुका है. शुरूआती जांच के बाद दिल्ली पुलिस का कहना है कि बरामद कारतूस और विस्फोटक बेकार हो चुके हैं.
 
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार ये कारतूस और विस्फोटक ऐसे स्थान पर रखे थे जहां आमतौर पर कोई आता-जाता नहीं है. पुलिस ये भी कह रही है कि किसी समय पर भारतीय सेना लाल किले में रहती थी. तो हो सकता है कि उसी समय पर ये वहीं छूट गया हो. फिलहाल दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुटी है.   
 
बता दें कि 22 दिसंबर 2000 को आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के आतंकियों के द्वारा लालकिले पर हमला किया गया था. इस हमले में तीन जवानों की मौत हो गई थी। उसके बाद भी लालकिले पर आतंकी हमलों की धमकियां मिलती रही हैं. एनएसजी सूत्रों के अनुसार मौके से पांच मोर्टार, 44 जिंदा कारतूस और कारतूस के 87 खाली खोखे बरामद हुए हैं. 

Tags

Advertisement