सूरत : गुजरात में रेल को लेकर केंद्र सरकार के उदासीन रवैया का सूरत कांग्रेस ने विरोध किया है. विरोध के कारण कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सूरत के दौरे पर आए रेल मंत्री सुरेश प्रभु को काला कपड़ा पहना दिया और खाने के लिए लॉलीपॉप उनकी जेब में रख दी. ये कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस को चकमा देकर रेल मंत्री के पास पहुंचे थे. घटना के बाद सूरत पुलिस ने 12 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है.
जानकारी के अनुसार रविवार को रेल मंत्री कई परियोजनाओं की आधारशिला रखने और अन्य कार्यक्रम में हिस्सा लेने सूरत पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता वहां पहले से प्रदर्शन कर रहे थे. प्रभु के कार्यक्रम में पहुंचते ही 12 कार्यकर्ता पुलिस को चकमा देकर उन तक पहुंच गए और उन्हें काले कपड़े की माला पहना दी और लॉलीपॉप भी ऑफर किया.
घटना के बावजूद रेलमंत्री ने सभी तय कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. वहीं घटना के बारे में सूरत के पुलिस आयुक्त सतीश शर्मा ने बताया कि हमने इस सिलसिले में 12 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. उनके विरोध प्रदर्शन की योजना की हमें कोई जानकारी नहीं थी. हम उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे.