Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • RBI मंगलवार को ब्याज दरों में कर सकता है कटौती, सस्ता हो सकता है लोन

RBI मंगलवार को ब्याज दरों में कर सकता है कटौती, सस्ता हो सकता है लोन

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया मंगलवार को ब्याज दरों में कटौती कर सकता है. ब्याज दरों में कटौती 0.25% तक हो सकती है. बता दें कि मंगलवार को आरबीआई मौद्रिक नीति समीक्षा पेश करेगा.

Advertisement
  • February 6, 2017 7:41 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया मंगलवार को ब्याज दरों में कटौती कर सकता है. ब्याज दरों में कटौती 0.25% तक हो सकती है. बता दें कि मंगलवार को आरबीआई मौद्रिक नीति समीक्षा पेश करेगा.
 
यह भी माना जा रहा है कि ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं होगा. ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बहुत कम है. लेकिन कुछ जानकारों का कहना है कि ब्याज दरों में कटौती हो सकती है. तीसरे महीने सर्विस सेक्टर में आई गिरावट के बाद ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ गई है.
 
नोटबंदी के बाद बैंकों के पास भारी मात्रा में कैश जमा हुआ है. बैंक पिछले महीने ब्याज दरों में 1 फीसदी तक कटौती कर चुके हैं. बैंक और इंडस्ट्री रेपो रेट में कटौती की मांग कर रहे हैं.
 
ब्याज दरों में अगर कटौती की गई तो लोन लेने वालों के लिए यह खुशखबरी होगी. आरबीआई के ब्याज दरों में कटौती करने से बैंक भी धीरे-धीरे ब्याज दरों में कटौती करेंगे. 
 
कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से मुद्रास्फीति बढ़ने सकती है ऐसे में रिजर्व बैंक ब्याजदरों में यथास्थिति कायम रखेगा.
 
 
 

Tags

Advertisement