भारत ने की 20 हजार करोड़ की इमर्जेंसी रक्षा डील, अब युद्ध को तैयार रहेंगे सैन्य बल

भारत ने पिछले 3 महीनों में करीब 20 हजार करोड़ के रक्षा सौदे किये हैं. इन सौदों की वजह से इंडियन आर्मी बेहद शॉर्ट नोटिस पर भी अपने फाइटर्स, टैंक्स को युद्ध के लिए तैयार हो जाएंगे. सर्जिकल स्ट्राइक और सीमा पर तनाव की चलते भारत ने एतियातन ये कदम उठाए हैं.

Advertisement
भारत ने की 20 हजार करोड़ की इमर्जेंसी रक्षा डील, अब युद्ध को तैयार रहेंगे सैन्य बल

Admin

  • February 6, 2017 7:12 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : भारत ने पिछले 3 महीनों में करीब 20 हजार करोड़ के रक्षा सौदे किये हैं. इन सौदों की वजह से इंडियन आर्मी बेहद शॉर्ट नोटिस पर भी अपने फाइटर्स, टैंक्स को युद्ध के लिए तैयार हो जाएंगे. सर्जिकल स्ट्राइक और सीमा पर तनाव की चलते भारत ने एतियातन ये कदम उठाए हैं. एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार सरकार ने रूस, इजरायल और फ्रांस के साथ ये रक्षा करार किए हैं.
 
सरकार की ओर से तीनों सेना प्रमुखों की अध्यक्षता वाली समितियों का भी गठन किया गया है जिसे आपात हालात में विशेष वित्तीय अधिकार दिए है. रक्षा करार में वायुसेना की ओर से 9200 करोड़ के 43 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं. इंडियन आर्मी ने भी रूस की कंपनियों के साथ 10 समझौते किए हैं. भारत ने रूस के बीच हुए करार के अनुसार  भारतीय सेना टी-20 टैंक और टी-72 टैंक के लिए गोला-बारूद खरीदेगी.
 
बता दें कि पिछले कुछ समय से सेना में लगातार युद्ध के हालात से निपटने के लिए पर्याप्‍त सामग्री न होने की बात की जा रही थी. सुरक्षा बलों के लिए इस तरह की खरीदारी लंबे समय से पेंडिंग थी. इस खरीदारी से भारतीय सेना को रॉकेट, मिसाइल, टैंक के लिए गोला बारूद मिलेंगे.

Tags

Advertisement