मुंबई : टाटा संस ने आज अपने अपदस्थ अध्यक्ष साइरस मिस्त्री को निदेशक पद से हटा दिया है. टाटा संस की बोर्ड मीटिंग में आज ये फैसला लिया गया है. बता दें कि टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री को सितंबर में उनके पद से हटा दिया गया था लेकिन वे अब भी निदेशक बने हुए थे.
इस एक्सट्राआर्डिनरी जनरल मीटिंग (EGM) में मिस्त्री को डायरेक्टर पद से हटाने के लिए टाटा संस के शेयरधारकों ने वोटिंग की. शेयरधारकों ने मीटिंग के बाद जारी बयान में कहा कि टाटा संस लिमिटेड के शेयरधारकों ने आज पर्याप्त बहुमत से साइरस पी. मिस्त्री को टाटा संस लिमिटेड के निदेशक पद से हटाने का प्रस्ताव पारित कर दिया.
एन. चंद्रशेखरन नए कार्यकारी अध्यक्ष
इस मीटिंग पर सबकी नजरें टिकी हुई थीं. बता दें कि मिस्त्री को 24 अक्तूबर 2016 को पद से हटा दिया गया था. उनकी जगह समूह के मानद अध्यक्ष रतन टाटा को अस्थायी तौर पर कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. इसके बाद से मिस्त्री और टाटा समूह के बीच लंबी कॉर्पोरेट जंग छिड़ गई है.
मिस्त्री समूह की सभी कंपनियों के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे चुके हैं. हटाए जाने से पहले वह 4 साल तक टाटा संस के कार्यकारी अध्यक्ष पद पर रहे. टाटा समूह की ही टाटा कंस्लटेंसी सर्विसेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक एन. चंद्रशेखरन को अब कार्यकारी अध्यक्ष का प्रभार सौंपा गया है. वह 21 फरवरी से कार्यभार संभालेंगे.