नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी में मानसिक रूप से बीमार महिलाओं के लिए चलाए जा रहे सरकारी आशा किरण होम में दो महीने के अंदर 11 महिलाओं की मौत हो गई. उसके बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने शनिवार को होम का निरीक्षण किया.
मालीवाल को होम का निरिक्षण में कई समस्याएं दिखाई दी. उसके बाद उन्होंने दिल्ली सरकार के समाज कल्याण विभाग को नोटिस भेजकर 72 घंटे के अंदर जवाब मांगा है. इसके साथ ही सरकार को निरीक्षण की रिपोर्ट भी भेजी है.
मालीवाल की रिपोर्ट में कहा गया है कि आशा किरण में बहुत ज्यादा महिलाएं हैं. होम में एक बेड पर चार महिलाएं सोती हैं. इसके अलावा व्हील चेयर भी उपलब्ध नहीं कराई जाती है. होम में सफाई भी सही ढंग से नहीं की जा रही है और खाना भी समय पर नहीं मिलता है. इसके अलावा कहीं पर बच्चे और बड़े एक साथ सो रहे हैं.