पंजाब और गोवा में मतदान खत्म होने के बाद प्रचार अभियान की थकान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को शाहरुख और माहिरा की फिल्म 'रईस' को सिनेमा हॉल में देखकर मिटाई. केजरीवाल ने इस प्लान के बारे में किसी को भी नहीं बताया. मीडिया को भी इस बारें में कोई खबर नहीं मिली.
Punjab votes —@ArvindKejriwal and @msisodia take a break by watching @RaeesTheFilm in Delhi. @iamsrk
— rama lakshmi (@RamaNewDelhi) February 4, 2017