नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने एक ईनामी बदमाश अकबर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस दौरान सुबह चार बजे नेहरू प्लेस इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ भी हुई. बदमाशों ने पहले फायरिंग की और पुलिस ने इसकी जवाबी कार्रवाई की.
जानकारी मिली है कि दोनों तरफ से 13 राउंड गोलियां चली हैं. पुलिस का यह एनकाउंटर दो बदमाशों को पकड़ने के लिए हुआ था. इस एनकाउंटर से 25 हजार का इनामी बदमाश अकबर गिरफ्तार हो गया है जबकि अकबर का दोस्त राशिद भागने में सफल रहा.
बता दें कि पुलिस को आशंका थी कि ये दोनों बदमाश हथियारों से लैस हो सकते हैं. लिहाजा पुलिसकर्मी भी बुलेट प्रूफ जैकेट पहन कर बदमाशों को दबोचने के लिए निकले थे. एनकाउंटर के दौरान कई गोलियां पुलिसकर्मियों के जैकेट पर लगी थी. इसलिए कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ.