UP चुनाव के बाद ट्रिपल तलाक पर बैन का फैसला ले सकती है केंद्र सरकार: रविशंकर प्रसाद

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्रिपल तलाक को बैन करने का इशारा किया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार यूपी विधानसभा चुनाव के बाद ट्रिपल तलाक पर बैन करने की दिशा में कदम उठा सकती है. उन्होंने कहा कि यह मुद्दा किसी धर्म या आस्था से नहीं बल्कि महिलाओं के सम्मान के खिलाफ है और ट्रिपल तलाक पर बैन लगाने की जरुरत है.

Advertisement
UP चुनाव के बाद ट्रिपल तलाक पर बैन का फैसला ले सकती है केंद्र सरकार: रविशंकर प्रसाद

Admin

  • February 6, 2017 2:55 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गाजियाबाद: केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्रिपल तलाक को बैन करने का इशारा किया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार यूपी विधानसभा चुनाव के बाद ट्रिपल तलाक पर बैन करने की दिशा में कदम उठा सकती है. उन्होंने कहा कि यह मुद्दा किसी धर्म या आस्था से नहीं बल्कि  महिलाओं के सम्मान के खिलाफ है और ट्रिपल तलाक पर बैन लगाने की जरुरत है.
 
 
प्रसाद ने कहा कि हम हर धर्म की आस्था का पूरी तरह सम्मान करते हैं. लेकिन उपासना कुप्रथा और पद्घति ये तीनों चीज साथ-साथ नहीं चल सकते. केंद्र सरकार इस सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार यूपी चुनाव के बाद ट्रिपल तलाक पर पाबंदी लगाने का बड़ा कदम उठा सकती है.
 
 
प्रसाद ने कहा कि केवल बीजेपी ही ऐसी पार्टी हैं, जो महिलाओं का पूरी तरह से सम्मान करती है. दूसरी पार्टियों ने न तो महिलाओं को अच्छी जगह दी है और न उनका सम्मान करती है. प्रसाद ने बीएसपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उसे जातिगत राजनीति से ऊपर उठकर महिलाओं का सम्मान करना चाहिए. हमारा नजरिया ट्रिपल तलाक पर बिल्कुल साफ है.
 
 
प्रसाद ने कहा कि मैं चाहता हूं कि समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बीएसपी को इस विवादित मामले में अपना मत स्पष्ट करें.  हमने अपने यूपी के मेनिफेस्टो में ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर प्रदेश की मुस्लिम महिलाओं से राय लेकर कोर्ट में पक्ष रखने का वादा किया है. ट्रिपल तलाक राजनीतिक रूप से तटस्थ मुद्दा है, लेकिन हम अखिलेश यादव, राहुल गांधी, और मायावती इस पर महिलाओं से कोई राय नहीं लेंगे, क्योंकि उन पर तुष्टिकरण की राजनीति हावी है.

Tags

Advertisement