आज के समय में अगर किसी शख्स की एक से ज्यादा पत्नियां हो तो आप उसे अकसर यह कहते सुनेंगे कि हमसे तो एक नहीं संभलती और ये जनाब दो-दो संभाल रहे है. लेकिन अगर हम ये कहेंगे कि कुछ शख्स ऐसे भी थे, जिनकी 100 से ज्यादा पत्नियां थी. तो शायद आप यकीन ना करें, परंतु ये सच है.
नई दिल्लीः आज के समय में अगर किसी शख्स की एक से ज्यादा पत्नियां हो तो आप उसे अकसर यह कहते सुनेंगे कि हमसे तो एक नहीं संभलती और ये जनाब दो-दो संभाल रहे है. लेकिन अगर हम ये कहेंगे कि कुछ शख्स ऐसे भी थे, जिनकी 100 से ज्यादा पत्नियां थी. तो शायद आप यकीन ना करें, परंतु ये सच है.
आईए जानते हैं कौन हैं ये शख्स है मोहम्मद बेलो नाइजीरियाई इस्लामी मौलवी हैं, जिन्होंने 86 महिलाओं के साथ निकाह किया. उनके 170 बच्चे हैं. हालांकि इस्लाम एक आदमी को चार पत्नियां रखने की अनुमति देता है, लेकिन मोहम्मद ने दावा किया कि कुरान में 4 से ज्यादा शादी करने वाले के लिए सजा निर्धारित नहीं की गई है.
मोहमम्द बेलो अबू बकर के इन बीवियों से 195 बच्चे भी हैं. नाइजीरिया में कानूनन अनगिनत शादियां करने की छूट है. 107 शादियां करने वाले बेलो की 28 जनवरी 2017 को मौत हुई. इस शख्स के खिलाफ नाइजीरिया में मोहम्मद बेलो के खिलाफ प्रदर्शन भी हुए थे.
धार्मिक भावनाएं भड़काने पर बेलों को खिलाफ केस दर्ज भी हुए. जिसकी वजह से बेलो को 22 दिन जेल में काटने पड़े थे. पत्नियों के साथ रिश्ते ठीक ना रहने पर 10 से तलाक भी लिया. 92 साल की उम्र में 107 शादियां करने वाला अनोखा दुल्हा.