शामली: उत्तर प्रदेश के शामली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एक रैली के दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक शहजादे से उनके पिता परेशान हैं, दूसरे से उनकी मां. ये दोनों साथ आ गए तो यूपी परेशान हो जाएगा.
मोदी सरकार ने यूपी में विकास के लिए 2.5 लाख करोड़ रुपये दिए. पता है कहां गए? एसपी का कार्यकर्ता देख लेना मोपेड पर घूमता होगा, अब घर में आउडी मिलेगी. उन पैसों को समाजवादी पार्टी वाले खा गए. एसपी-कांग्रेस ने कहा कि वे यूपी को बदल देंगे. वास्तव में अखिलेश अपनी हार को जान चुके हैं, इसलिए उन्होंने कांग्रेस को 100 सीटें दीं.
उन्होंने कहा मंत्री आजम खान की भैंस मिल जाती है लेकिन किसानों का बैल नहीं मिलता. उसे कत्लखाने में काट दिया जाता है. हमारी यूपी में सरकार आई तो हम ये कत्लखाने बंद करवा देंगे. शाह ने कहा कि यूपी के अन्दर विकास की बहुत ज्यादा संभावनाएं हैं, अगर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनती है तो हम यूपी को देश का नंबर 1 राज्य बना देंगे.
बीजेपी अध्यक्ष आगे कहा कि बीजेपी के घोषणापत्र में हमने कहा है कि किसानों का पूरा लोन माफ किया जाएगा और ब्याज भी. बीजेपी की सरकार आने के बाद गरीब लोगों की सरकारी जमीन जो जबरदस्ती कब्जा किया गया है, उसको 15 दिन के भीतर मुक्त कराने का काम करेंगे.