Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रिचार्ज वाले दुकानदार 50 से 500 तक बेचते हैं मनचलों को लड़कियों के नंबर

रिचार्ज वाले दुकानदार 50 से 500 तक बेचते हैं मनचलों को लड़कियों के नंबर

अब यूपी की एक ऐसी खबर आपको दिखाते हैं. जिसे पढ़ना लड़कियों और महिलाओं के लिए बेहद जरूरी है. यूपी में लड़कियों के नंबर बिकते है. ये खुलासा खुद यूपी पुलिस ने किया है. पुलिस के मुताबिक लड़कियों के नंबर 50 से 500 रुपए तक में मनचलों को बेचे जा रहे हैं.

Advertisement
  • February 5, 2017 12:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

लखनऊ: अब यूपी की एक ऐसी खबर आपको दिखाते हैं. जिसे पढ़ना लड़कियों और महिलाओं के लिए बेहद जरूरी है. यूपी में लड़कियों के नंबर बिकते है. ये खुलासा खुद यूपी पुलिस ने किया है. पुलिस के मुताबिक लड़कियों के नंबर 50 से 500 रुपए तक में मनचलों को बेचे जा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: महिलाओं का पुलिस थाने में भी होता है यौन शोषण: स्मृति ईरानी

दरअसल मोबाइल की दुकानों पर जब लड़कियां रिचार्ज कराने जाती हैं तब उनका नंबर नोट कर लिया जाता है और बाद में उन नंबरों को कुछ दुकानदार बेच देते हैं. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि फोन रिचार्ज करने वाले दुकानदार लड़कियों की सुंदरता के हिसाब से उनके नंबरों की कीमत तय करते हैं.

ये भी पढ़ें: बेंगलुरु पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में गाय टॉप पर

जिस वक्त लड़कियां दुकान पर अपना मोबाइल रिचार्ज कराने पहुंचती हैं. ऐसे दुकानदार उसी वक्त उनका नंबर अपने रिकॉर्ड में रख लेते हैं और बाद में 50 रुपए से लेकर 500 रुपए तक में उनके नंबरों को मनचलों के हाथ बेच देते हैं.

ये भी पढ़ें: साध्वी के घर पुलिस की छापेमारी, घर से मिले 1.29 करोड़ रुपए और 24 सोने की छड़ें

नंबर खरीदने वाले मनचले लड़कियों और महिलाओं को फोन पर तंग करते हैं. उन्हें दोस्ती के बहाने अश्लील तस्वीरें और वीडियो भेजकर परेशान करते हैं. पिछले 4 साल में यूपी में महिला हेल्पलाइन नंबर पर 661129 शिकायतें दर्ज कराई गईं हैं. इनमें 5 लाख 82 हजार 854 शिकायतें फोन करके परेशान करने वाली थीं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा 50 हजार का इनामी अपराधी

इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी लड़कियों को तंग करने के 10066 मामले सामने आए हैं. हालांकि इस गोरखधंधे से डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. अगर थोड़ी सी सावधानी बरती जाए तो लड़कियां अपने मोबाइल नंबर को पूरी तरह महफूज रख सकती हैं

मोबाइल नंबर को कैसे महफूज रखें ?

  • ऑनलाइन रिचार्ज की आदत डालें
  • कूपन खरीदकर खुद से फोन रिचार्ज करें
  • सोशल मीडिया में मोबाइल नंबर न डालें

Tags

Advertisement