नई दिल्ली : राष्ट्रपति भवन के मशहूर मुगल गार्डन आज रविवार से आम लोगों के लिए खुल जाएगा. गार्डन 5 फरवरी से 12 मार्च तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा. इस बार मुग़ल गार्डन में राष्ट्रपति और उनकी पत्नी के नाम से भी गुलाब के पौधे लगे जाएंगे. ऐसा पहली बार हो रहा है जब मुग़ल गार्डन में किसी वर्तमान राष्ट्रपति के नाम से पौधे लगाए जा रहे है.
राष्ट्रपति भवन के उद्यान विभाग के अधिकारी यूडी कुकरेती के अनुसार प्रणब मुखर्जी गुलाब के पौधे में पीले रंग के गुलाब और शुभ्रा मुखर्जी में मजेंटा रंग के गुलाब खिलेंगे.
यहां आने वाले लोग मुगल गार्डन के साथ यहां बने रोज गार्डन, हर्बल गार्डन, म्यूजिकल गार्डन, बायो डायवर्सिटी पार्क समेत कुल 12 उद्यानों की सैर सुबह साढ़े नौ से लेकर शाम चार बजे तक कर सकेंगे. रख-रखाव की वजह से मुग़ल गार्डन प्रत्येक सोमवार को आम लोगों के लिए बंद रहेगा.
पर्यटक गार्डन में प्रवेश नॉर्थ ब्लॉक की तरफ से गेट संख्या 35 से कर सकेंगे. फोटो लेने की सहूलियत के लिए राष्ट्रपति भवन ने लोगों को अपने साथ मोबाइल भी अंदर ले जाने की अनुमति प्रदान की हैं.