Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सनक: हड्डियां जमा देने वाली सर्दी में भी ‘विम’ को ठंड नहीं लगती

सनक: हड्डियां जमा देने वाली सर्दी में भी ‘विम’ को ठंड नहीं लगती

चारों तरफ हड्डियों को कंपा देने वाली सर्दी. ऊपर आसमान तो नीचे बर्फ की चादर है. और एक शख्स सिर्फ अपने शॉट्स पहनकर उस पर दौड़ रहा है. सनक में आपने कई ऐसे लोग देखे होंगे जिसे देखने के बाद आपको हैरानी हुई होगी. लेकिन इस बार सनक में जो आप देखेंगे उससे आपकी रीढ़ की हड्डी में सिहरन दौड़ने लगेगी.

Advertisement
  • February 4, 2017 6:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: चारों तरफ हड्डियों को कंपा देने वाली सर्दी. ऊपर आसमान तो नीचे बर्फ की चादर है. और एक शख्स सिर्फ अपने शॉट्स पहनकर उस पर दौड़ रहा है. सनक में आपने कई ऐसे लोग देखे होंगे जिसे देखने के बाद आपको हैरानी हुई होगी. लेकिन इस बार सनक में जो आप देखेंगे उससे आपकी रीढ़ की हड्डी में सिहरन दौड़ने लगेगी.

विम होफ को बर्फ में दौड़ने, बर्फीले पानी में नहाने और ठंडी से ठंडी जगह में सिर्फ शॉट्स में टहलने की सनक ने उन्हें मशहूरी भी दिलाई और एक खास तकनीक को दुनिया के सामने रखने का भी मौका दिया.

अब विम होफ सिर्फ अपने ही वीडियो नहीं अपलोड करते बल्कि वो लोगों के साथ अपनी इस ताकत तो शेयर भी करते हैं. लोगों को सिखाते भी हैं. देखिए इंडिया न्यूज का खास शो सनक .

Tags

Advertisement