Advertisement

WAR ROOM: ट्रंप ने मचाई आतंक की दुनिया में खलबली !

हफ्ते भर में ही डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका और दुनिया को झकझोर चुके हैं. विरोध प्रदर्शनों और दुनिया भर से आने वाली प्रतिक्रियाओं के बीच राष्ट्रपति व्यापार, आप्रवासन और विदेश नीति जैसे मुद्दों पर अहम फैसले ले चुके हैं. अब ट्रंप की ताकत पूरी दुनिया देखेगा.

Advertisement
  • February 4, 2017 6:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: हफ्ते भर में ही डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका और दुनिया को झकझोर चुके हैं. विरोध प्रदर्शनों और दुनिया भर से आने वाली प्रतिक्रियाओं के बीच राष्ट्रपति व्यापार, आप्रवासन और विदेश नीति जैसे मुद्दों पर अहम फैसले ले चुके हैं. अब ट्रंप की ताकत पूरी दुनिया देखेगा.
 
पद संभालने के बाद उन्होंने बेहद गैरपारंपरिक ढंग से काम किया है. वह चुनावी वादों को पूरा करने का स्पष्ट संकेत दे चुके हैं. ट्रंप अपने अंदाज में जीते हैं. उनके फैसले चौंकाने वाले होते हैं. 
 
फिलाडेलफिया में रिपब्लिकन सांसदों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, “हर उस चीज के बारे में सोचिए जो हम हासिल कर सकते हैं और यह भी सोचिए कि ये चीजें किसके लिए हासिल करनी हैं. अब हमें डिलीवर करना है. बातें बहुत हुई, काम नहीं हुआ. अब हमें काम करना है.” ट्रंप से इस भाषण के बाद ISIS आतंकी संगठन की डर से हालत खराब है.

Tags

Advertisement