नई दिल्ली: गोवा में कसीनो का कारोबार जोर-शोर से चल रहा है. गोवा सरकार को कसीनो से 200 करोड़ रूपये फायदा, केंद्र सरकार को 100 करोड़ रूपये कसीनो से टैक्स मिलता है.
आपको गोवा के ऐसे कसीनो क्रूज़ के बारे में बता रहा है जहां गोवा जाने वाले टूरिस्ट का जमावड़ा लगा रहता है. इन कसीनो के बारे में कहा जाता है कि यहां एक चाल से लोगों को रातों-रात करोड़पति बना देती है.
डेलटिन रोयाल को गोवा का सबसे हैपनिंग कसीनो माना जाता है. पणजी में स्थित यह कसीनो लगभग एक एकड़ की जगह में फैला है. यहां 123 गेमिंग टेबल है जहां शाम 7 से रात 1 बजे मनी मेकिंग गेम्स (जुआ) खिलाए जाते हैं.
इस कसीनो में इंडिया का इकलौता डेडीकेटेड पोकर टेबल है. वहीं तीन पत्ती खिलाने के लिए वीआईपी रूम्स भी हैं. यहां रोजाना लोग करोड़ों रुपए पोकर और तीन पत्ती खेलने में उड़ा देते हैं, बताया जाता है कि कई लोग यहां एक रात में करोड़ों रुपए बना चुके हैं, वहीं कई कंगाल हो चुके हैं