नई दिल्ली : आॅल राउंडर पर्सनेलिटी है, जो समाज में विरले ही देखने को मिलती है. जो आध्यात्मिक गुरु हो, करोड़ों फोलोवर हों, बॉलिवुड में रूचि रखता हो, डिजाइनर हो, शेफ हो और आॅटोमोबाइल डिजाइनिंग करता हो. ये गुरु हैं गुरमीत सिंह बाबा राम रहीम.
बाबा राम रहीम की फिल्म आने वाली है ‘हिंद का नापाक को जवाब’. बाबा राम रहीम ने ‘इंडिया न्यूज’ के खास शो ‘जनता दरबार’ में अपनी फिल्म और जीवन को लेकर विस्तार से चर्चा की.
29 दिन में बनी फिल्म
ये फिल्म सर्जिकल स्ट्राइक से प्रेरित होकर बनाई गई है और इसे बनाने में महज 29 दिन का वक्त लगा है. बाबा ने बताया कि उनको ये फिल्म बनाने का आईडिया कैसे आया. साथ ही उन्होंने बताया कि किस तरह वह यूथ को बॉलिवुड के माध्यम से आध्यात्म की ओर जोड़ना चाहते हैं.
उनके कारोबार करने और लग्जीरियस लाइफ बिताने के पीछे के क्या कारण हैं? आखिर संत होते हुए वो क्यों पंजाब में अकाली दल और बीजेपी का समर्थन करते हैं? ऐसे ही कई सवालों के जवाब जानने के लिए वीडियो में देखें पूरा शो.