Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • फेसबुक आपको याद दिलाएगा वोटिंग की तारीख, पोलिंग बूथ की भी देगा जानकारी

फेसबुक आपको याद दिलाएगा वोटिंग की तारीख, पोलिंग बूथ की भी देगा जानकारी

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक भी पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों को मद्देनजर लोगों को वोटिंग के लिए प्रेरित कर रहा है.

Advertisement
  • February 4, 2017 1:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक भी पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों को मद्देनजर लोगों को वोटिंग के लिए प्रेरित कर रहा है. गुरूवार को फेसबुक ने लोगों को प्रेरित करने के लिए दो नए टूल को जोड़ा है. इस टूल के जरिए जिन राज्यों में जिस दिन वोटिंग होनी है, उस दिन वोटिंग डे रिमाइंडर आएगा, जिससे लोगों को याद रहे कि उक्त तारीख को वोट देने जाना है. ये नोटिफिकेशन सिर्फ 18 साल से ऊपर के लोगों को ही भेजा जाएगा.
 
 
ये रिमाइंडर चुनाव आयोग की वेबसाइट से जुड़ा होगा जहां क्लिक करके लोग अपने पोलिंग बूथ और चुनाव से जुड़ी दूसरी जरूरी जानकारियां हासिल कर सकते हैं. लोगों को इस जानकारी को साझा करने का भी विकल्प दिया गया है.
 
भारत में फेसबुक के पब्लिक पॉलिसी विभाग के निदेशक अनकही दास ने कहा कि फेसबुक लोगों के लिए वोटिंग की प्रक्रिया को आसान बनाना चाहता है जिससे वो अधिक से अधिक वोटिंग के लिए प्रेरित हों. 
 

Tags

Advertisement