चंडीगढ़. पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी है. मिल रही जानकारी के मुताबिक 11 बजे तक 12 फीसदी लोगों ने वोट डाल दिए हैं. इसी बीच नेताओं के बीच बयानबाजी का भी दौर जारी है.
चंडीगढ़. पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी है. मिल रही जानकारी के मुताबिक 11 बजे तक 12 फीसदी लोगों ने वोट डाल दिए हैं. इसी बीच नेताओं के बीच बयानबाजी का भी दौर जारी है.
पंजाब विधानसभा चुनाव के हर पल की अपडेट के लिए क्लिक करें
अब तक क्या हुआ और किसने क्या कहा
– कुछ जगहों पर ईवीएम मशीन खराब होने की खबर
– पंजाब में 11.30 बजे तक 14 फीसदी मतदान हो चुका है.
– सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी 10 सीटों पर ही सिमट जाएगी और कैप्टन अमरिंदर सिंह की जमानत जब्त हो जाएगी. कैप्टन अमरिंदर सिंह को हारने की आदत है.
– केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने कहा है कि पंजाब में अकाली-बीजेपी की सरकार बनेगी.
– आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने कहा कि उनकी पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है.
– अमृतसर पूर्व से चुनाव लड़ रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि पंजाब में कांग्रेस को फिर से खड़ा कर राहुल गांधी को तोफहा देंगे.
-क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा है कि पंजाब में तीन पार्टियां होने से इस बार वोट डाइवर्ट हो सकता है कोई भी जीते लेकिन खुद को पार्टी से ऊपर रख पंजाब के लिए काम करे.
– प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि अमरिंदर सिंह दलबदलू हैं. मैनें 70 सालों से ंपंजाब और भारत के लिए लड़ाई लड़ी है. यह एक छो़टी ल़़ड़ाई है.
– जनरल जेजे सिंह ने कहा कि वह कैप्टन अमरिंदर सिंह को पटियाला से हरा देंगे.