Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • JNU की प्रोफेसर पर देश और सेना के खिलाफ विवादित भाषण देने का आरोप, FIR दर्ज

JNU की प्रोफेसर पर देश और सेना के खिलाफ विवादित भाषण देने का आरोप, FIR दर्ज

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) निवेदिता मेनन के खिलाफ पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई गई है. उन पर एक सेमिनार के दौरान देश विरोधी टिप्पणी का आरोप है. यह शिकायत राजस्थान की जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी ने दर्ज कराई है.

Advertisement
  • February 4, 2017 4:03 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) निवेदिता मेनन के खिलाफ पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई गई है. उन पर एक सेमिनार के दौरान देश विरोधी टिप्पणी का आरोप है. यह शिकायत राजस्थान की जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी ने दर्ज कराई है.
 
 
खबर के अनुसार जेएनयू में राजनीति-विज्ञान की प्रोफेसर मेनन को शुक्रवार को जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी के अंग्रेजी विभाग ने एक सेमिनार में आमंत्रित किया था. इस दौरान उन्होंने मंच पर खुद को देशविरोधी बताते हुए अपना परिचय दिया.
 
 
जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी के कुलपति आर पी सिंह ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने मेनन और सेमिनार के आयोजन सचिव राज श्री राणावत के खिलाफ पुलिस में शिकायत दाखिल की है. साथ ही एक जांच टीम का भी गठन किया है जो पूरे मामले की छानबीन करेगी.
 
यूनिवर्सिटी की तरफ से यह शिकायत छात्रों और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद  कार्रवाई की गई है. शिकायत के अनुसार प्रोफेसर मेनन ने तीन मुद्दों पर विवादित बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा नहीं है. इसके अलावा भारत को सियाचिन पर अपना हक नहीं जताना चाहिए. साथ ही उन्होंने देश के जवानों को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा था कि जवान देश के लिए नहीं बल्कि अपनी आजीविका चलाने के लिए काम करते हैं.

Tags

Advertisement