Advertisement

पंजाब और गोवा में सभी विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरु

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की शुरुआत आज गोवा और पंजाब विधानसभा के सभी सीटों के लिए वोटिंग शुरु हो जाने से हो गया. गोवा की 40 सीटों के लिए मतदान सुबह 7 बजे शुरु हो गया. पंजाब में सभी 117 सीटों के लिए चुनाव 8 बजे शुरु हुआ.

Advertisement
  • February 4, 2017 3:16 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की शुरुआत आज गोवा और पंजाब विधानसभा के सभी सीटों के लिए आज वोटिंग शुरु हो गई है. गोवा की 40 सीटों के लिए मतदान सुबह 7 बजे  और पंजाब में सभी 117 सीटों के लिए चुनाव 8 बजे शुरु हुआ.
 
गोवा में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आम लोगों की तरह लाइन में लगकर वोट डाला. गोवा की 40 विधानसभा सीटों के लिए 1642 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं. राज्य में कांग्रेस 37 सीटों पर जबकि बीजेपी 36 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पहली बार चुनाव मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी 39 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. गोवा में पिछली बार 84 फीसदी मतदान हुआ था. इस बार और अधिक मतदान होने की उम्मीद है.
 
 
पंजाब विधानसभा की सभी 117 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. पंजाब में बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल गठबंधन सरकार को कांग्रेस से कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ रहा है. पहली बार चुनाव मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी भी इस बार इन पार्टियों का खेल बिगाड़ सकती है.
 
 
आम आदमी पार्टी 112 सीटों पर चुनाव ल़ड़ रही है और उसके साथ गठबंधन में आई बैंस भाईयों की लोक इंसाफ पार्टी 5 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पंजाब में 1.98 करोड़ मतदाता हैं जबकि 1145 प्रत्याशी मैदान में हैं. गोवा में 11 लाख मतदाता हैं और चुनाव मैदान में कुल 250 उम्मीदवार हैं.
 
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, कांग्रेस नेता मनप्रीत सिंह बादल आज मुक्तसर जिले के लांबी के बादल गांव में अपना वोट डालेंगे.बादल गांव के सरकारी स्कूल में सुबह 9 से 10 बजे के बीच ये लोग वोट डालेंगे. राज्य में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए अर्धसैनिक बलों की 200 से ज्यादा कंपनियां तैनात की गई हैं. 
 
 

Tags

Advertisement