पुणे: मध्य रेलवे के पुणे रेलवे स्टेशन पर टीसी और रेलवे स्टाफ की गुंडई सामने आई है. इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमे टीसी और रेलवे का स्टाफ एक व्यक्ति को पीटते हुए दिखाई दे रहे है.
ये घटना 1 फरवरी की रात की बताई जा रही है जहां मध्य रेलवे के रात्रि टीसी और आरपीएफ स्टाफ एक व्यक्ति से बदसलूकी करते देखे जा रहे है.
दरअसल रेलवे स्टाफ से 13 लोगों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा. बताया जा रहा है कि रेलवे स्टाफ ने सरे लोगों से फाइन की रकम वसूल की पर सिर्फ दो लोगों को फाइन की रसीद दी.
जिसका विरोध करने पर टीसी और आरपीएफ स्टाफ ने व्यक्ति की पिटाई कर दी. उस जगह मौजूद एक अन्य व्यक्ति ने इस पूरे वाकये को अपने मोबाइल में कैद कर लिया है.
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार वीडियो रिकॉर्डिंग बंद करने के बाद रेलवे स्टाफ ने उस व्यक्ति की फिर से पिटाई की. इस सम्बन्ध में एक शिकायत रेलमंत्री सुरेश प्रभु को भी भेजी गई है.