Advertisement

चुनाव जीतने के लिए कुछ भी करेंगी पार्टियां ?

यूपी में कोई चुनावी लहर दिख नहीं रही, जिसकी कसर नेता अपनी जुबान से पूरी करने में जुट गए हैं. हद तो ये है कि यूपी के मुख्यमंत्री खुलेआम कह रहे हैं कि उनकी सरकार ने कंटिया लगाने यानी बिजली चोरी करने पर भी कार्रवाई बंद कर दी है

Advertisement
  • February 3, 2017 3:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: यूपी में कोई चुनावी लहर दिख नहीं रही, जिसकी कसर नेता अपनी जुबान से पूरी करने में जुट गए हैं. हद तो ये है कि यूपी के मुख्यमंत्री खुलेआम कह रहे हैं कि उनकी सरकार ने कंटिया लगाने यानी बिजली चोरी करने पर भी कार्रवाई बंद कर दी है. 
 
उत्तर प्रदेश में पहले दौर की वोटिंग में एक हफ्ते का समय बचा है. अलग-अलग पार्टियों का चुनावी घोषणा पत्र आ चुका है, लेकिन चुनावी वादों में कोई नयापन नहीं है, लिहाजा वोटरों को रिझाने के लिए नेताओं ने अजब-गजब बोल सुनाने शुरू कर दिए हैं. सबको सिर्फ वोट से वास्ता है, आचार संहिता, नैतिकता, कानून, संविधान. सब ताक पर रखे जा रहे हैं.
 
क्या यूपी में वोट के बदले चोरी करने की खुली छूट है ? चुनाव जीतने के लिए क्या कुछ भी करेंगी पार्टियां, आज इसी मुद्दे पर होगी बड़ी बहस
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement