Advertisement

कब खत्म होगा बिना मेहनत के पैसा कमाने का लालच ?

जवाब तो देना होगा में सवाल उनका जो क्लिक क्लिक करके करोड़ों कमाने निकले थे और लाखों गंवा बैठे और उनका भी जो ऐसे 7 लाख लोगों को 3700 करोड़ का चूना लगा गए. दरअसल, नोएडा सेक्टर 63 में एसटीएफ़ ने तीन लोग धरे हैं जो ऑनलाइन कंपनी चला रहे थे.

Advertisement
  • February 3, 2017 3:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: जवाब तो देना होगा में सवाल उनका जो क्लिक क्लिक करके करोड़ों कमाने निकले थे और लाखों गंवा बैठे और उनका भी जो ऐसे 7 लाख लोगों को 3700 करोड़ का चूना लगा गए. दरअसल, नोएडा सेक्टर 63 में एसटीएफ़ ने तीन लोग धरे हैं जो ऑनलाइन कंपनी चला रहे थे.
 
कंपनी का नाम एब्लेज़ इंफ़ो सॉल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड और जिस वेबसाइट के ज़रिए धोखाधड़ी हो रही थी उसका नाम सोशलट्रेड डॉट बिज़ है. लोगों को सपना दिखाया गया कि मेंबर बनई, वेबसाइट पर सिर्फ़ कुछ क्लिक कीजिए और पैसे कमाइए. 
 
इसमें लोग भी फंस गए बिना मेहनत पैसे कमाना किसे पसंद नहीं और एक दो नहीं बल्कि करीब सात लाख लोग इस धोखाधड़ी का शिकार हो गए. इससे पहले कि आपको समझाएं कि ये सब हो कैसे रहा था और क्या डिजिटल बन रहा इंडिया ऐसी धोखाधड़ी के लिए एक खुला मैदान है.
 
ये जान लीजिए कि इस धोखाधड़ी के मास्टरमाइंड 26 साल का अनुभव मित्तल,40 साल का श्रीधर प्रसाद और 25 साल का महेश दयाल धर लिए गए हैं और पुलिस ने उनके 8 अकाउंट में मौजूद 524 करोड़ रुपए फ्रीज़ भी कर दिए हैं.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement