नई दिल्ली : कई ई-मेल्स और पत्रों से पता चला है कि यूपीए सरकार के दौरान वित्त-मंत्रालय में संयुक्त सचिव रहे अमिताभ वर्मा ने भगौड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को बैंकों से लोन लेने में मदद की थी.
इस बात का खुलासा इंडिया टुडे को मिले माल्या के कई ई-मेल्स से हुआ है. ई-मेल्स से पता चला है कि यूपीए सरकार के दौरान संयुक्त सचिव रहे अमिताभ वर्मा ने विजय माल्या, सरकार और बैंकों के बीच मध्यस्थता करके किंगफिशर एयरलाइंस को लोन दिलाने में मदद की थी.
बता दें कि विजय माल्या की कंपनी पर पहले से ही बहुत कर्ज था फिर भी उन्हें लोन दिया गया. माल्या ने अपनी एयरलाइंस कंपनी के तत्कालीन मुख्य मुख्य वित्तीय अधिकारी को लिखे एक ई- मेल में कहा था कि सरकार ने किंगफिशर एयरलाइंस की मदद का भरोसा दिलाया था. माल्या ने मेल में लिखा है कि तब के बैंकिंग सचिव और SBI तथा PNB के तत्कालीन प्रमुख के बीच इसी महीने (फरवरी, 2009 में) बैठक होने वाली है.’