Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • विजय माल्या ने ट्वीट कर कहा- UPA और NDA ने बना दिया है मुझे फुटबॉल

विजय माल्या ने ट्वीट कर कहा- UPA और NDA ने बना दिया है मुझे फुटबॉल

भगोड़ा घोषित हो चुके कारोबारी विजय माल्या ने ट्वीट करके कहा है कि वह NDA और UPA सरकार के बीच फुटबाल बन गए हैं. उन्होंने कहा दुर्भाग्य से कोई मैच का रेफरी नहीं है.

Advertisement
  • February 3, 2017 6:30 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : भगोड़ा घोषित हो चुके कारोबारी विजय माल्या ने ट्वीट करके कहा है कि वह NDA और UPA सरकार के बीच फुटबाल बन गए हैं. उन्होंने कहा दुर्भाग्य से कोई मैच का रेफरी नहीं है.
 
ट्विटर पर माल्या ने पिछली UPA और वर्तमान NDA सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होनें लिखा की दोनों सरकारें मुझे फुटबाल बनाकर खेल रही हैं.  
 
 
बता दें कि माल्या बैकों का करोड़ों रुपया लेकर भाग गए हैं. वे अभी ब्रिटेन में रह रहे हैं. सीबीआई और ईडी माल्या के किंगफिशर एयरलाइंस के लिए लोन लेने के मामले की जांच कर रही हैं.
 
 
उन्हें देश वापस लाने के कई प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन सफलता नहीं मिल पाई है. इसके पहले भी माल्या ने ट्वीट करके कहा था सीबीआई जाबूझकर केवल वही मेल लीक कर रही है जिससे मामले को भटकाया जा सके. 
 
ट्वीट में माल्या ने सभी आरोपों को झूठा बताया है. उन्होंने लिखा है बिजनेस और अर्थव्यवस्था के बारे में समझ रखने वाली पुलिस इस मामले में गलती क्यों कर रही है.
 
बता दें कि इससे पहले बीजेपी ने एक पत्र जारी करके पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम पर माल्या को लोन दिलाने में मदद करने का आरोप लगाया गया था. अदालत माल्या के खिलाफ समन भी जारी कर चुकी है लेकिन वे पेश होने नहीं आए हैं.
 

Tags

Advertisement