नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी के #SelfieWithDaughter पर सवाल उठाने पर सीपीआई (एमएल) नेता और महिला अधिकार कार्यकर्ता कविता कृष्णन को ट्विटर पर आलोचना का शिकार होना पड़ा. कविता ने रविवार शाम पीएम मोदी की आलोचना करते हुए एक ट्वीट किया था जिसके बाद से ट्विटर पर लोगों ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया और गंदी गालियां भी दी.
रविवार को मोदी ने देश की जनता से ‘मन की बात’ की थी, जिसमें उन्होंने हरियाणा में चलाई गई #SelfieWithDaughter की मुहिम की तारीफ की थी. पीएम ने आग्रह किया था कि सभी #SelfieWithDaughter के साथ तस्वीरें पोस्ट करें. इस बात को लेकर कृष्णन ने पीएम पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया, ‘Lame Duck (असमर्थ/अयोग्य) प्रधानमंत्री के साथ बेटी की सेल्फी शेयर करने से पहले सावधान रहें. बेटियों का पीछा करने का रेकॉर्ड रहा है उनका.’
इसके बाद ट्विटर पर उन्हें जमकर भला-बुरा कहा गया. ऐसा करने वालों में बॉलीवुड अभिनेता आलोक नाथ भी शामिल रहे. आलोक नाथ ने कविता कृष्णन को लेकर किए गए ट्वीट में ‘jail the bitch’ लिखा. हालांकि, भारी आलोचना के बाद आलोक नाथ ने ट्विट को हटा दिया.
एंग्जाइटी का समय पर समाधान न किया जाए तो यह डिप्रेशन और अन्य मानसिक बीमारियों…
कब्रिस्तान से जुड़े भयावह किस्से अक्सर हमे सुनने को मिलते हैं, परंतु इस बार एक…
सऊदी में होने वाली मेगा नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगी. नीलामी दो…
सर्वदलीय बैठक का आयोजन संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने…
नई दिल्ली: भारत के युवा ओपनर यशस्वी जयसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 161 रन की…
कलौंजी एक आयुर्वेदिक औषधि है जो कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करती है। इसे अगर शहद…