नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी के #SelfieWithDaughter पर सवाल उठाने पर सीपीआई (एमएल) नेता और महिला अधिकार कार्यकर्ता कविता कृष्णन को ट्विटर पर आलोचना का शिकार होना पड़ा. कविता ने रविवार शाम पीएम मोदी की आलोचना करते हुए एक ट्वीट किया था जिसके बाद से ट्विटर पर लोगों ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया और गंदी गालियां भी दी.
नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी के #SelfieWithDaughter पर सवाल उठाने पर सीपीआई (एमएल) नेता और महिला अधिकार कार्यकर्ता कविता कृष्णन को ट्विटर पर आलोचना का शिकार होना पड़ा. कविता ने रविवार शाम पीएम मोदी की आलोचना करते हुए एक ट्वीट किया था जिसके बाद से ट्विटर पर लोगों ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया और गंदी गालियां भी दी.
Careful before sharing #SelfieWithDaughter with #LameDuckPM. He has a record of stalking daughters.
— Kavita Krishnan (@kavita_krishnan) June 28, 2015
रविवार को मोदी ने देश की जनता से ‘मन की बात’ की थी, जिसमें उन्होंने हरियाणा में चलाई गई #SelfieWithDaughter की मुहिम की तारीफ की थी. पीएम ने आग्रह किया था कि सभी #SelfieWithDaughter के साथ तस्वीरें पोस्ट करें. इस बात को लेकर कृष्णन ने पीएम पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया, ‘Lame Duck (असमर्थ/अयोग्य) प्रधानमंत्री के साथ बेटी की सेल्फी शेयर करने से पहले सावधान रहें. बेटियों का पीछा करने का रेकॉर्ड रहा है उनका.’
Transphobia now by bhakts. Poor things, they think I wd be insulted to be called trans. I am queer and proud of it. pic.twitter.com/tsKh3Y8hdu
— Kavita Krishnan (@kavita_krishnan) June 29, 2015
इसके बाद ट्विटर पर उन्हें जमकर भला-बुरा कहा गया. ऐसा करने वालों में बॉलीवुड अभिनेता आलोक नाथ भी शामिल रहे. आलोक नाथ ने कविता कृष्णन को लेकर किए गए ट्वीट में ‘jail the bitch’ लिखा. हालांकि, भारी आलोचना के बाद आलोक नाथ ने ट्विट को हटा दिया.
Even I hate @kavita_krishnan bt what babuji( @aloknath ) did is detestable. शायद उन्हे चहङ गी थी वरना बाबूजी ऐसे न थे pic.twitter.com/Vw6Ire54q7
— Pratibha (@Crzy_gal) June 29, 2015