नगालैंड में महिला आरक्षण को लेकर हिंसा, सरकारी दफ्तरों को किया आग के हवाले

नगालैंड के कोहिमा में शहरी निकाय चुनाव में महिलाओं के लिए आरक्षण की मांग को लेकर चल रहा प्रदर्शन हिंसक हो गया. प्रदर्शनकारियों ने कई सरकारी इमारतों में आग लगा दी.

Advertisement
नगालैंड में महिला आरक्षण को लेकर हिंसा, सरकारी दफ्तरों को किया आग के हवाले

Admin

  • February 2, 2017 5:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कोहिमा: नगालैंड के कोहिमा में शहरी निकाय चुनाव में महिलाओं के लिए आरक्षण की मांग को लेकर चल रहा प्रदर्शन हिंसक हो गया. प्रदर्शनकारियों ने कई सरकारी इमारतों में आग लगा दी.
 
नगालैंड में शहरी निकाय को लेकर चुनाव होने थे. जिसमे महिलाओं के लिए अलग से आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन चल रहे थे. मंगलवार को दिमापुर और लोंगलेंग जिलों में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़पों में दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए थे.
 
जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने सरकारी संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचाया था. हालांकि प्रदर्शनों को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने सात शहरी निकायों के चुनावों को दो महीने के लिए स्थगित करने कीअधिसूचना सोमवार को ही जारी कर दी थी.
 
 
गुरुवार को हजारों लोगों ने सचिवालय की तरफ मार्च करते हुए नगर पालिका परिषद और जिला कमिश्‍नर के दफ्तरों को आग के हवाले कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने अन्‍य सरकारी दफ्तरों में भी तोड़फोड़ की और वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. सरकार ने सचिवलय की नई इमारत के पास केंद्रीय बलों की तैनाती कर दी है. 

Tags

Advertisement