Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पंजाब में वोटिंग तक चंडीगढ़ में ही कैंप करेंगे अरविंद केजरीवाल

पंजाब में वोटिंग तक चंडीगढ़ में ही कैंप करेंगे अरविंद केजरीवाल

पंजाब और गोवा में चुनाव प्रचार खत्म होते ही दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चंडीगढ़ में डेरा जमा दिया है. केजरीवाल यहीं से पंजाब में वोटिंग पर नज़र रखेंगे.

Advertisement
  • February 2, 2017 3:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चंडीगढ़: पंजाब और गोवा में चुनाव प्रचार खत्म होते ही दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चंडीगढ़ में डेरा जमा दिया है. केजरीवाल यहीं से पंजाब में वोटिंग पर नज़र रखेंगे.
 
आप आदमी पार्टी के सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल चंडीगढ़ के सरकारी गेस्ट हाउस में कैंप करेंगे और वहीं से पंजाब के चुनाव पर नज़र रखेंगे. 
 
पार्टी सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल पूरी टीम के साथ चंडीगढ़ में जमे हैं जहां से पूरे पंजाब में पार्टी कार्यकर्ताओं के नेटवर्क के साथ वो लगातार ग्राउंड रिपोर्ट को मॉनिटर कर रहे हैं.
 
पार्टी की बड़ी टीम पंजाब में डेरा डाल चुकी है. पार्टी ने पंजाब में 14200 खुफिया कैमरे किराए पर लिए हैं जिसके जरिए वो दूसरे दलों की गतिविधियों पर नज़र रख रही है. पार्टी का कहना है कि हम दूसरे दलों के नेताओं की हरकत पर नज़र रखेंगे.
 
 
AAP का मानना है कि राजनीतिक दल प्रचार खत्म होने और वोटिंग के दरम्यान वोटरों को शराब और पैसे बांटते हैं. कई दल प्रचार खत्म होने के बाद अवैधानिक चीजें करने लगते हैं.
 
ऐसे में पार्टी खुफिया कैमरों से सबूत जुटाएगी और उसे चुनाव आयोग को सौंप देगी. इससे पहले AAP ने दिल्ली चुनाव में भी पैसे और शराब बांटने के स्टिंग वीडियो बनाकर चुनाव आयोग को सौंपा था.
 
 
पंजाब में अकाली दल और बीजेपी गठबंधन की सरकार है. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि स्थानीय अधिकारी सत्ताधारी दलों के दबाव में उनकी मदद कर सकते हैं.
 
ऐसे में AAP के खुफिया कैमरे की निगरानी में नेताओं के अलावा सरकारी अधिकारी भी रहेंगे. बता दें कि पंजाब में 4 फरवरी को मतदान होगा. पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना 11 मार्च को होगी.

Tags

Advertisement